25 years of Karan Arjun: जब पहली बार पर्दे पर आए शाहरुख-सलमान, ऋतिक रोशन बने थे असिस्टेंट डायरेक्टर

इस फिल्म में शाहरुख और सलमान ने भाईयों की भूमिका निभाई थी. पुनर्जन्म और बदले की इस कहानी में शाहरुख और सलमान ने बढ़िया काम करके दिखाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म करण अर्जुन से ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ा हुआ है?

Advertisement
शाहरुख खान और सलमान खान शाहरुख खान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. इन दोनों को साथ एक फिल्म में काम  देखने के लिए फैंस हमेशा बेसब्र रहते हैं. शाहरुख और सलमान की जोड़ी को पहली साथ में बड़े पर्दे पर फिल्म करण अर्जुन में देखा गया था. ये 1995 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

इस फिल्म में शाहरुख और सलमान ने भाईयों की भूमिका निभाई थी. पुर्नजन्म और बदले की इस कहानी में शाहरुख और सलमान ने बढ़िया काम करके दिखाया था. इसी के साथ राखी गुलजार का डायलॉग मेरे करण अर्जुन आएंगे भी बहुत फेमस हुआ था. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म करण अर्जुन से ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ा हुआ है?

Advertisement

ऋतिक रोशन का है गहरा नाता

जी हां, ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के डायरेक्टर संग काम किया था. फिल्म करण अर्जुन का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था और ऋतिक ने अपने पिता को असिस्ट किया था. ये राकेश रोशन का बॉलीवुड में पहला बड़ा प्रोजेक्ट था. ऋतिक इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे, लेकिन राकेश ने उन्हें सेट्स पर कोई आरामदायक समय नहीं दिया था.

राकेश रोशन की सीख

जब इस बारे में राकेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये वो एक्सपीरियंस था जो मैंने उसे ये सिखाने के लिए और एहसास दिलाने के लिए दिया कि मैं अपनी जिंदगी में इतना आगे कैसे आया. मैं भी एक अस्सिटेंट डायरेक्टर था. मैं उसे सिखाना चाहता था कि कैमरा के पीछे और सेट्स पर क्या होता है. जैसे लोग क्या बात करते हैं जब एक एक्टर देर से आता है, जब लंच और डिनर अच्छे नहीं होते, जब चीजें सिर्फ आराम के बारे में नहीं होतीं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता था कि ऋतिक ये सब सीखे. जब मैं एक असिस्टेंट डायरेक्टर था, मैंने ये दिक्कतें देखी थीं और मैंने ये ध्यान दिया कि ऐसी दिक्कतें तब ना आएं जब मैं एक फिल्म बनाऊं. मैंने इस बात का ध्यान दिया कि एक्टर्स समय पर आ रहे हैं, खाना अच्छा है और जो लोग हमारे साथ काम कर रहे हैं वो खुश हैं या नहीं. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि हम सब एक ही होटल में रहें, भले ही वो सिंगापुर हो, कनाडा या फिर न्यूजीलैंड. और हम साथ में खाना खाते हैं. उस समय में वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी. तो हम सभी साथ में लंच किया करते थे.'

बता दें कि करण अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी ने काम किया था. ये बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement