चर्चा में है करीना-तैमूर की ये तस्वीर, ऋतिक-कटरीना ने ऐसा दिया रिएक्शन

करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के बाद से तैमूर और अपनी एक फोटो को लेकर काफी चर्चा में हैं. ऋतिक रोशन से लेकर कटरीना कैफ और रणवीर सिंह से लेकर अर्जुन कपूर तक, बॉलीवुड के इन सभी सितारों ने तैमूर की इस फोटो पर रिएक्शन दिया.

Advertisement
ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ और करीना कपूर खान और तैमूर अली खान ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ और करीना कपूर खान और तैमूर अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

करीना कपूर खान अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के बाद से ही चर्चा में चल रही हैं. करीना पहले भी ये कह चुकी हैं कि वे इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट चलाती हैं लेकिन ये पहली बार है कि जब करीना आधिकारिक रूप से इंस्टाग्राम पर आ गई हैं. करीना अब तक कुछ पोस्ट्स कर चुकी हैं जिनमें तैमूर के साथ उनकी तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही हैं.

Advertisement

करीना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है. ऋतिक रोशन से लेकर कटरीना कैफ और रणवीर सिंह से लेकर अर्जुन कपूर तक, बॉलीवुड के इन सभी सितारों ने तैमूर की इस फोटो पर रिएक्शन दिया. जहां ऋतिक ने इस फोटो पर 'टू स्वीट' कैप्शन दिया वही कटरीना ने तैमूर को पंपकिन बताया. अर्जुन ने तैमूर को रियल नवाब बताया वहीं रणवीर ने इस क्यूट फोटो पर इमोजी बनाए. इन सितारों के अलावा भी कई फैंस ने करीना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया है.

प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी चल रही हैं करीना कपूर खान

बता दें कि करीना के इस आधिकारिक इंस्‍टा अकाउंट पर महज एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. तैमूर की फोटो शेयर करने के बाद अब माना ये भी जा रहा है कि वह संभवतः इस अकाउंट से अपने प्रोफेशनल फ्रंट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें भी साझा करती रहेंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कुछ समय पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं.

Advertisement

इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म के अलावा वे अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर चर्चा में चल रही है. इस फिल्म में वे इरफान खान, राधिका मदान जैसे सितारों के साथ काम कर रही हैं. ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement