करीना कपूर खान अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के बाद से ही चर्चा में चल रही हैं. करीना पहले भी ये कह चुकी हैं कि वे इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट चलाती हैं लेकिन ये पहली बार है कि जब करीना आधिकारिक रूप से इंस्टाग्राम पर आ गई हैं. करीना अब तक कुछ पोस्ट्स कर चुकी हैं जिनमें तैमूर के साथ उनकी तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही हैं.
करीना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है. ऋतिक रोशन से लेकर कटरीना कैफ और रणवीर सिंह से लेकर अर्जुन कपूर तक, बॉलीवुड के इन सभी सितारों ने तैमूर की इस फोटो पर रिएक्शन दिया. जहां ऋतिक ने इस फोटो पर 'टू स्वीट' कैप्शन दिया वही कटरीना ने तैमूर को पंपकिन बताया. अर्जुन ने तैमूर को रियल नवाब बताया वहीं रणवीर ने इस क्यूट फोटो पर इमोजी बनाए. इन सितारों के अलावा भी कई फैंस ने करीना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया है.
बता दें कि करीना के इस आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर महज एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. तैमूर की फोटो शेयर करने के बाद अब माना ये भी जा रहा है कि वह संभवतः इस अकाउंट से अपने प्रोफेशनल फ्रंट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें भी साझा करती रहेंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कुछ समय पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं.
इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म के अलावा वे अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर चर्चा में चल रही है. इस फिल्म में वे इरफान खान, राधिका मदान जैसे सितारों के साथ काम कर रही हैं. ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in