मानव संसाधन मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थाई समिति की सोमवार को बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल स्कूल खोलने की कोई योजना नहीं है, जब भी स्कूल खोला जाएगा उसके लिए राज्यों की सलाह ली जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज में जीरो ईयर नहीं होगा, मतलब साल के अंत में परीक्षा होगी, जिसको जीरो ईयर बोला गया है. कमेटी ने सुझाव दिया है कि कॉलेज के स्टूडेंट को एक question बैंक दिया जाए, ताकि उन पर कोई स्ट्रेस न पड़े.
बैठक में सुझाव दिया गया कि तीसरी क्लास तक के बच्चों को ऑनलाइन न पढ़ाया जाए. चौथी से 7वीं क्लास तक लिमिटेड ऑनलाइन पढ़ाया जाए और आठवीं से पूरी पढ़ाई होगी.
नई शिक्षा नीति पर शिक्षामंत्री निशंक ने क्या कहा, पढ़ें Exclusive बातचीत
कमेटी के कुछ सदस्यों ने ये मामला भी उठाया कि कोरोना काल में कई जगह बच्चों को मिड-डे मील के लिए मना कर दिया गया है. इस पर अधिकारियों ने कहा कि राज्यों सरकार को कहा गया है कि बच्चों को खाना या राशन दिया जाए.
हिमांशु मिश्रा