रिजर्वेशन और अल्पसंख्यक शिक्षा में कोई दखल नहीं: जावड़ेकर

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में कहा कि सरकार रिजर्वेशन और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के अधिकारों के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ के पक्ष में नहीं.

Advertisement
MHRD MHRD

विष्णु नारायण

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार रिजर्वेशन के प्रावधानों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करेगी.

वे आगे कहते हैं कि वे संविधान के किसी भी प्रावधान के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे. चाहे रिजर्वेशन का मामला हो या फिर अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों का मामला हो. जावड़ेकर ने ऐसी बातें बीते शुक्रवार राज्य सभा में कही थी.

Advertisement

मानव संसाधन मंत्री ने क्या कहा?
जब सदन के सदस्यों ने मानव संसाधन मंत्रालय से इस विषय पर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि सरकार अभी शिक्षा नीति निर्माण प्रक्रिया में लगी है और उन्होंने सुझाव मंगाने की तारीख आगे बढ़ा दी है.
वे कहते हैं कि सरकार सभी से सुझाव मंगा रही है. वे सुझाव मंगाने की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा रहे हैं.
वे अंत में कहते हैं कि उनका लोकतंत्र में गहरा विश्वास है. साथ ही शिक्षा को ऐसा बनाया जाए कि लोग सफलतापूर्वक जिंदगी व्यतीत कर सकें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement