फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

HP ने दुनियाभर से लगभग एक लाख बैटरियां वापस मंगवाई है जिनमे गर्म होने और जलने की शिकायत आई है.

Advertisement
Representational image Representational image

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

HP जो लैपटॉप बनाने वाली कंपनी है उसने लैपटॉप की बैटरी के फटने और जलने की शिकायत के बाद दुनिया भर से बैटरियां वापस मंगवाईं हैं. जैसे ही ये मामला सामने  आया और कंपनी तक पहुंचा कंपनी ने तुरंत ही दुनिया भर से 101,000 लैपटॉप की बैटरियां वापस मंगवाने का ऐलान किया.

कन्ज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन की नोटिस में कहा गया है कि HP ने अपने लैपटॉप में लगाए गए 1 लाख से भी ज्यादा लिथियम आयन बैटरी जो पैनासॉनिक के द्वारा बनाई गई है उसे वापस मंगाने का ऐलान किया है. ये बैटरियां एक निश्चित समयावधि के दौरान बनाए गए हैं जो जो ज्यादा गर्म होने से जल और फट जा रही है.

Advertisement

मुंबई बना भारत का सबसे बड़ा पब्लिक WiFi वाला शहर 

HP Compaq, HP ProBook, HP Envy, Compaq Presario और HP Pavillion इन लैपटॉप की बैटरीयां वापस मंगाई गई हैं जिसे कंपनी ने मार्च 2013 से अक्टूबर 2016 के दौरान बेचा.

इस लिंक पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को फॉलो कर जानें की क्या आपके लैपटॉप की बैटरी भी वापस होगी.

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

अगर आपकी बैटरी वापसी के योग्य है तो तुरंत उसे उपयोग करना बंद कर दें और कंपनी को वापस कर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement