J-K: कर्फ्यू में बाहर निकल जुबेदा बेगम ने पहुंचाया पंडित परिवार को खाना

जुबेदा बेगम इस हालात में मनावता का साथ नहीं छोड़ती हैं और कर्फ्यू की चिंता किए बिना अपने पति के साथ मिलकर एक पंडित परिवार तक खाना पहुंचाती हैं.

Advertisement
जोखिम के साथ जुबेदा पंडित परिवार तक मदद पहुंचाती हैं जोखिम के साथ जुबेदा पंडित परिवार तक मदद पहुंचाती हैं

लव रघुवंशी / शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. श्रीनगर समेत कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच जो तस्वीर सामने आती है, वो सुकून देने वाली होती है. कश्मीरी मुस्लिम महिला और उनके पति कर्फ्यू में बाहर निकलकर एक पंडित परिवार तक खाना पहुंचाते हैं.

Advertisement

पति के साथ अकेली निकलीं जुबेदा
जुबेदा बेगम इस हालात में मनावता का साथ नहीं छोड़ती हैं और कर्फ्यू की चिंता किए बिना अपने पति के साथ मिलकर एक पंडित परिवार तक खाना पहुंचाती हैं. जुबेदा और उनके पति श्रीनगर की सुनसान सड़कों पर खाने का सामान लेकर अपने पंडित दोस्त के घर तक जाते हैं.

पंडित परिवार ने फोन कर मांगी मदद
जुबेदा और उनके पति अपनी जान को खतरे में डालकर उस पंडित परिवार तक पहुंचते हैं, जिन्होंने फोन कर इन्हें अपनी दुर्दशा बताई. जुबेदा ने कहा कि उसने मुझे सुबह फोन किया और कहा कि उनके परिवार को खाने की जरुरत है. उनके साथ उनकी बीमार दादी भी है. मैं उनके लिए खाना ले जा रही हूं. ये मुश्किल है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.

जोखिम भरे सफर के बाद ये मुस्लिम जोड़ा दीवानचंद के घर पहुंचता है. दीवानचंद ने कहा, 'यहां सब लोग पीड़ित हैं. ऐसे मैं इनका यहां आना इंसानियत है. मैं इनका शुक्रगुजार हूं.'

Advertisement

दीवानचंद अपने परिवार के साथ यहां कई सालों से रह रहे हैं. वे यहां ऑल इंडिया रेडियो में काम करते हैं. उनकी पत्नी यहां के एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक हैं, जहां जुबेदा भी काम करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement