Republic Day 2020 Parade Ticket: खरीदना है टिकट? यहां मिलेगी सारी जानकारी

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित परेड को देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं. इसके लिए आमंत्रित गेस्ट्स के लिए पास की व्यवस्था होती है, जबकि आम पब्लिक को लाइव परेड देखने के लिए टिकट की जरूरत होती है.

Advertisement
Republic Day 2020 Parade Tickets: गणतंत्र दिलस परेड की फोटो-PTI Republic Day 2020 Parade Tickets: गणतंत्र दिलस परेड की फोटो-PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

  • गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद राजपथ पर तिरंगा फहराएंगे
  • परेड देखने के लिए कई जगहों पर टिकट खरीदने की व्यवस्था

भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.

Advertisement

26 जनवरी 2020 को भारत 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. राजपथ पर देश भर के अलग-अलग राज्यों की झांकियों के अलावा फौजी जवानों के करतब देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी नारी शक्ति, CRPF कमांडो दिखाएंगी करतब

दिल्ली में आयोजित परेड को देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं. इसके लिए आमंत्रित लोगों यानी गेस्ट्स के लिए पास की व्यवस्था होती है, जबकि आम पब्लिक को लाइव परेड देखने के लिए टिकट की जरूरत होती है. दिल्ली में कई जगहों पर टिकट खरीदने की व्यवस्था है. परेड देखने के लिए टिकट के साथ आपके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई भी आईडी होनी जरूरी है.

इन मेट्रो स्टेशन से खरीद सकते हैं टिकट...

Advertisement

-नॉर्थ ब्लॉक गोल चक्कर

-सेना भवन (गेट नंबर 2)

-प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)

-जंतर मंतर

-शास्त्री भवन (गेट 3 के पास)

-जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)

गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट आरक्षित सीटों के लिए 500 रुपये जबकि अनारक्षित सीटों के लिए 100 रुपये से लेकर 20 रुपये तक है. दिल्ली में व्यवस्थित टिकट काउंटर से सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा सेना भवन का टिकट काउंटर 25 जनवरी की शाम 7 बजे तक खुलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement