हाउसफुल 4 के सेट पर छेड़छाड़: मौके पर मौजूद नहीं थे अक्षय-रितेश

हाउसफुल 4 के सेट पर डांसर्स का एक आउटसाउडर से विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने सफाई दी है.

Advertisement
हाउसफुल 4 हाउसफुल 4

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

हाउसफुल 4 के स्टूडियो में फीमेल डांसर से छेड़छाड़ के मामले में फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज मित्रा और डांसर्स के प्रमुख ने सफाई दी है.

मित्रा ने कहा है कि इस तरह के विवाद का होना बेहद निराशाजनक है. फिल्म का एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होने के नाते मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि खबरों में जिस घटना का जिक्र किया गया है, वह शूट के दौरान सेट पर नहीं घटी थी. ये शूटिंग के बाद घटी. उस समय तक अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जा चुके थे. इसे संभालना हमारी क्षमताओं के बाहर है.  मित्रा ने कहा कि ये डांसर्स का निजी मामला है. इसका फिल्म शूट से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

डांसर्स के हेड रमन दवे ने कहा है कि पैक अप के बाद लड़कों के बीच सेट के बाहर बहस हुई थी. लड़की अपने कुछ साथियों को बचाने की कोशिश कर रही थी. वह लड़ाई रोकना चाहती थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पकड़कर अलग करने की कोशिश की. ये झगड़ा डांसर्स और आउटसाइडर पवन शेट्टी के बीच था.

बता दें कि हाउसफुल 4 के लिए शूटिंग कर रहे डांसर्स ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन सेट पर घुस आए और फीमेल डांसर से छेड़छाड़ करने लगे. एक आरोपी का नाम पवन शेट्टी बताया गया है. इस घटना के बाद करीब 100 डांसर्स ने अंबोली पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस विवाद के दौरान सेट पर अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख मौजूद थे. लेकिन एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने इस बात से इंकार किया है. उन्होंने इसे डांसर्स का आपसी विवाद बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement