चिता के धुएं से भड़कीं मधुमक्खियों ने लोगों पर किया हमला, 30 घायल

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 66 वर्षीय व्यक्ति के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में 30 लोग घायल हो गए.

Advertisement
मधुमक्खियों के हमले में 30 लोग घायल हो गए मधुमक्खियों के हमले में 30 लोग घायल हो गए

मनोज्ञा लोइवाल

  • भुवनेश्वर,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 66 वर्षीय व्यक्ति के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में 30 लोग घायल हो गए.

केंद्रपाड़ा जिले के ठाकुरहाट गांव के श्मशान घाट में गौरंगा चरण साहू के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. तभी उन पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. लोग मधुमक्खियों के डंक से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे. मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement

तीन घंटे तक मधुमक्खियों का प्रकोप जारी रहा. बताया जा रहा है कि साहू के बेटे लक्ष्मीधर ने पिता की चिता को जब मुखाग्नि दी, तो उससे निकला धुंआ पास के पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया. इसके बाद मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड ने मधुमक्खियों पर पानी की तेज बौछार की. करीब तीन घंटे बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. उसके बाद ही अंतिम संस्कार की बाकी रस्में कराई जा सकीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement