नोएडा में हुई एक महिला मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ उसने सबको चौंका दिया है. महज 5200 रुपये के लिए एक ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद लूटे गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 34 की उदयगिरी अपार्टमेंट में अर्चना नाम की एक महिला की लाश मिली थी. उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो जो बात सामने आई उसने पुलिस को भी चौका दिया. अर्चना होंडो सिएल कंपनी में काम करती थी.
अर्चना ने कुछ दिनों पहले ही अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था. नौकरी से निकाले जाने के बाद ये ड्राइवर महिला से अपनी बकाया राशि की डिमांड कर रहा था. इसी सिलसिले में जब ये महिला के घर पहुंचा तो मामूली कहासुनी के बाद इसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि घर वाले अर्चना का फोन ट्राई करते रहे. जब कई घंटों तक कोई रिस्पांस नहीं मिला तो परिजन घर पहुंचे. वहां उन्हें अर्चना की लाश मिली. उसके थाने उनकी हत्या और लूट का केस दर्ज कराया गया था.
aajtak.in