डार्क सर्कल दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष. टीनएज के बाद कभी भी किसी को भी डार्क सर्कल की प्रॉब्लम हो सकती है.

Advertisement
डार्क सर्कल दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय डार्क सर्कल दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो इन्हें अवॉइड करने के बजाय उसके लिए सही उपाय करने शुरू कर दीजिए. ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए और आप की खूबसूरती पर हमेशा के लिए एक दाग लग जाए. डार्क सर्कल न केवल खूबसूरती से जुड़ी एक प्रॉब्लम है बल्क‍ि इसका सेहत से भी गहरा संबंध है.

डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष. टीनएज के बाद कभी भी किसी को भी डार्क सर्कल की प्रॉब्लम हो सकती है.

Advertisement

डार्क सर्कल होने के कारण:

डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा कम सोने, हॉर्मोन्स में बदलाव होने, सही लाइफस्टाइल न होने या फिर आनुवांशि‍क होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.

हालांकि बाजार में कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि इनके इस्तेमाल से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं लेकिन अगर आपकी स्क‍िन सेंसटिव है तो ये आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है:

1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर एक अच्छा उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से स्कि‍न फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.

Advertisement

2. डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है. आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस सॉल्यूशन को रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे दूर हो जाएंगे.

3. ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी दूर हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.

4. ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है.

5. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement