ऐसे दूर करें सफेद कपड़ों का पीलापन

सफेद कपड़ों पर लगे दाग अगर आपको भी बहुत परेशान करते हैं तो यहां जानिए घर पर इन्हें ब्लीच करने के आसान तरीके...

Advertisement
घर पर आसानी से कपड़ों को ब्लीच किया जा सकता है घर पर आसानी से कपड़ों को ब्लीच किया जा सकता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

सफेद कपड़े पहनने के बाद हर किसी का लुक बदल जाता है. बच्चों की स्कूल यूनीफॉर्म हो या फिर पति की फेवरेट व्हाइट शर्ट या फिर आपकी पसंदीदा कॉटन की व्हाइट साड़ी, सफेद कपड़ों की रौनक को हल्का सा दाग भी खराब कर सकता है.

इसके अलावा भी अक्सर ही सफेद कपड़ों का रंग पीला पड़ जाता है और लाख कोशिशों के बाद भी इनकी रौनक वापस नहीं आती. अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो यहां जानिए सफेद कपड़ों की चमक वापस लाने के ये टिप्स...

Advertisement

- कपड़ों को ब्लीच करते वक्त केवल ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे पहले कपड़ों को सादे पानी में 20 से 30 मिनटों के लिए भिगोएं.
- इस तरह आपको कपड़े पर लगे दाग को निकालने में आसानी होगी. बाद में उसमें ब्लीचिंग पाउडर डालें.
- कपड़ों को 30 मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोने के बाद उसमें ब्लीच डालें. इस ब्लीचवाले पानी में कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगा रहने दें. इन पंद्रह मिनटों में ब्लीच कपड़ों पर लगे दागों को पूरी तरह से निकल देगा.
- आप चाहें तो इस ब्लीचवाले पानी में डिटर्जेंट पाउडर को भी डाल सकते हैं. कपड़ों के रंगों को बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग के दौरान वाशिंग सोडा एवं अन्य किसी डिटर्जेंट पाउडर को इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह कपड़ों का रंग नहीं छुटता है.
- सफेद कपड़ों को ब्लीचवाले पानी में भिगोने के बाद उन्हें ठंडे पानी में खंगालें.
- धोने के बाद कपड़ों को धूप में सूखाएं और आपके सफेद कपड़े फिर से चमक उठेंगे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement