प. बंगाल में बोले राजनाथ- TMC को सत्ता में बने रहने का हक नहीं

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सलतोरा और वेस्ट मिदनापुर में रैली की. इस दौरान गृहमंत्री ने राज्य सरकार पर लोगों की समस्याओं को न सुलझाने का आरोप लगाया.

Advertisement
गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बंगाल में सीमा पार से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में ‘नाकाम’ रही है. राजनाथ ने कहा कि पांच सालों में तृणमूल कांग्रेस ने किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया है.

TMC ने लोगों की समस्याएं नहीं सुलझाईं
सिंह ने कहा कि TMC को अब सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है क्योंकि पश्चिम बंगाल में पांच सालों तक शासन करने के बाद भी उसने किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया.

Advertisement

घुसपैठ रोकने में नाकाम राज्य सरकार
उन्होंने एक चुनावी बैठक में कहा, ‘बांग्लादेश से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है. बंगाल में बीजेपी सत्ता में आई, तो बांग्लादेश से लगे राज्य की सीमा को सील कर दिया जाएगा और घुसपैठ को रोका जाएगा.’

बंगाल में पारदर्शी प्रशासन की जरूरत
गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी जिन राज्यों में सत्ता में है, वहां स्थिति में ‘सुधार हुआ है’ और ‘सत्ता में आने पर हम बंगाल में भी स्थिति बदल देंगे.’ सिंह ने बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की जरूरत बताते हुए कहा कि केंद्र में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से गरीब लाभान्वित हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘देश में गरीबों ने अपने बैंक खाते खोले हैं और उन्हें मिलने वाली सब्सिडी सीधा उनके खातों में जा रही है.’ बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दूसरे हिस्से के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement