HWL फाइनल: हॉलैंड ने भारत को 3-1 से हराया

भारत को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्लयूएल) फाइनल के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को हॉलैंड के हाथों 1-3 से हार मिली. आठ देशों के इस टूर्नांमेंट में भारत की यह दूसरी हार है.

Advertisement

पंकज श्रीवास्तव / IANS

  • रायपुर,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

भारत को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्लयूएल) फाइनल के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को हॉलैंड के हाथों 1-3 से हार मिली. आठ देशों के इस टूर्नांमेंट में भारत की यह दूसरी हार है. उसे पूल-बी के पहले मैच में अर्जेटीना के हाथों 0-3 से हार मिली थी लेकिन इसके बाद उसने शनिवार को ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी को 1-1 से बराबरी पर रोका था.

Advertisement

इस मैच का पहला गोल विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हॉलैंड की ओर से वान डेर वेरडेन मिंक ने 36वें मिनट किया. यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर हुआ. इसके बाद 43वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक मेहमान टीम 2-0 से आगे रही. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में चिंगलेनसाना सिंह (47वें मिनट) ने अपन टीम का खाता खोलते हुए स्कोर 1-2 कर दिया.

चिंगलेनसाना के इस गोल के बाद भारत की रक्षापंक्ति काफी कमजोर नजर आई, जिसका फायदा उठाकर हॉलैंड ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली. उसके लिए यह गोल 64वें मिनट में रोएन बोवेनडेर्ट ने किया. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेल रही हैं, लिहाजा सभी को परिणामों के इतर क्वार्टर फाइनल में जगह मिल जाएगी. ऐसे में दो हार और एक ड्रॉ के साथ भारत भी अंतिम-8 में प्रवेश कर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement