US का सबसे ऊंचा बांध डैमेज, इलाका छोड़कर जाने वालों में 13% भारतीय भी शामिल

अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध के डैमेज होने से आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है. कैलीफॉर्निया के यूबा शहर में क्षतिग्रस्त ओरविल बांध के टूटने के डर से 180,000 लोगों को आसपास के इलाकों से हटाने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
कैलिफोर्निया का ओरविल डैम टूटा कैलिफोर्निया का ओरविल डैम टूटा

जावेद अख़्तर

  • कैलिफोर्निया ,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध के डैमेज होने से आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है. कैलीफॉर्निया के यूबा शहर में क्षतिग्रस्त ओरविल बांध के टूटने के डर से 188,000 लोगों को आसपास के इलाकों से हटाने का आदेश दिया है.

13 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की
दरअसल बांध में एक बड़ा छेद होने के बाद उसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने ये कदम उठाया. बता दें बांध के आसपास के इलाको में करीब 13 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. जल्द ही अगर डैम से पानी के रिसाव को नहीं रोका गया तो एक बड़ी तबाही का खतरा पैदा हो सकता है.

Advertisement

क्यों खास है यह बांध?
उत्तरी कैलिफोर्निया की युबा सिटी में बना ओरविल डैम अमेरिका का सबसे ऊंचा डैम माना जाता है. करीब 800 फीट की ऊंचाई पर बना यह डैम 1968 में बनकर तैयार हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement