अमेरिका के सबसे ऊंचे बांध के डैमेज होने से आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है. कैलीफॉर्निया के यूबा शहर में क्षतिग्रस्त ओरविल बांध के टूटने के डर से 188,000 लोगों को आसपास के इलाकों से हटाने का आदेश दिया है.
13 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की
दरअसल बांध में एक बड़ा छेद होने के बाद उसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने ये कदम उठाया. बता दें बांध के आसपास के इलाको में करीब 13 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. जल्द ही अगर डैम से पानी के रिसाव को नहीं रोका गया तो एक बड़ी तबाही का खतरा पैदा हो सकता है.
क्यों खास है यह बांध?
उत्तरी कैलिफोर्निया की युबा सिटी में बना ओरविल डैम अमेरिका का सबसे ऊंचा डैम माना जाता है. करीब 800 फीट की ऊंचाई पर बना यह डैम 1968 में बनकर तैयार हुआ था.
जावेद अख़्तर