नवनीत कौर की हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी आगाज किया है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में जापान को 4-1 से हराया. इस मैच में भारत के लिए नवनीत के अलावा अनूपा बार्ला ने एक गोल किया.
पहले क्वार्टर के पहले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका मिला. हालांकि, टीम इसे भुना नहीं पाई. इसके बाद सातवें मिनट में नवनीत ने गोल कर टीम का खाता खोला.
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम के डिफेंस ने जापानी खिलाड़ियों की कोशिशें नाकाम कीं. 25वें मिनट में वंदना ने गेंद को अपने कब्जे में लेते हुए नवनीत की ओर बढ़ाया, जिस पर उन्होंने शानदार गोल दागा. भारत ने 2-0 से मजबूत बढ़त बना ली.
दोनों टीमों के बीच चौथे क्वार्टर में रोमांचक मुकाबला देखा गया. 53वें मिनट में अनूपा ने गोल किया. अगले दो मिनट में नवनीत ने इस मैच की अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारतीय टीम को 4-0 से आगे कर दिया.
जापान की खिलाड़ी अकी यामाडा को 58वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, उन्होंने इसे भुनाते हुए टीम का खाता खोला. लेकिन, जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं था. जापान को भारत के खिलाफ 1-4 से हार मिली.
विश्व मोहन मिश्र