नोकिया का एक नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी यानी एचएमडी ग्लोबल ने एक मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 7 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफओन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है.
Nokia 7 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है. हालांकि इसे दो मेमोरी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. एक में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की खासियत ये है की इसमें बोथी फीचर दिया गया है. बोथी फीचर नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 में भी दिया गया है जिसकी कीमत इससे काफी ज्यादा है. बोथी फीचर के तहत एक साथ फ्रंट और रियर काम करते हैं. यानी आप किसी के साथ अपनी फोटो क्लिक कर सकते हैं इसके लिए आपको उसकी तरफ नहीं जाना होगा. क्योंकि रियर कैमरा उसकी फोटो क्लिक करेगा और फ्रंट कैमरा आपकी दोनों एक साथ क्लिक होंगे. ऐसे ही इंटरव्यू कर रहे हैं तो किसी कैमरापर्सन की जरूरत नहीं होगी और आप खुद ही इस कैमरे के जरिए इंटरव्यू कर सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी है इसमें एंड्रॉयड नूगट दिया गया है. हालांकि एचएमडी ग्लोबल ने साफ किया है कि इसमें जल्द ही Android 8.0 Oreo का अपग्रेड दिया जाएगा.
फिलहाल Nokia 7 को चीनी बाजार में पेश किया गया है. यहां इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 25,538 रुपये) है, जबकि 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 26,502 रुपये) है.
फिलहाल भारत में नोकिया के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं - Nokia 8, Nokia 6 और Nokia 5. इसके अलावा कंपनी का सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 का नया वर्जन भी भारत में मिल रहा है. हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 3310 का 3G वैरिएंट लॉन्च किया था, लेकिन इसे सिर्फ चुनिंदा मार्केट के लिए ही पेश किया गया और फिलहाल यह भारत नहीं आया है.
Nokia 7 भारत में कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन नोकिया के लिए भारत एक बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है और एचएमडी ग्लोबल इसे बखूबी जानती है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं भारत लॉन्च के बारे में जल्द ही कंपनी कुछ ऐलान कर सकती है.
मुन्ज़िर अहमद