अजय देवगन और करीना कपूर का रोमांस

जब भी करीना कपूर और अजय देवगन एक साथ आए हैं तब-तब दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने उन्हें हाथोहाथ लिया है. ओमकारा और गोलमाल जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब अजय देवगन और करीना कपूर सत्याग्रह में नजर आएंगे.

Advertisement
अजय देवगन, करीना कपूर अजय देवगन, करीना कपूर

नरेंद्र सैनी

  • ,
  • 02 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

ओमकारा और गोलमाल जैसी हिट फिल्में देने के बाद अजय देवगन और करीना कपूर की जोड़ी फिर से दस्तक देने को तैयार है. फिल्म का नाम सत्याग्रह है. जब भी करीना कपूर और अजय देवगन एक साथ आए हैं तब-तब दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया है.

फिल्म का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. हर बार की तरह इस बार इन दोनों पर एक बेहतरीन गीत फिल्माया गया है. सत्याग्रह का रोमांटिक सांग हैः रस के भरे तेरे नैन. अजय कहते हैं, “मुझे फिल्म का म्युजिक पसंद है. फिल्म का रोमांटिक गाना मेरे पसंदीदा सांग्स में से एक है. म्युजिक बेहतरीन है. मुझे भरोसा है कि जब लोग फिल्म के गाने सुनेंगे तो उन्हें अच्छे लगेंगे. लेकिन आप अपना पसंदीदा गाना ही सुनेंगे. अगर आप मुझ से पूछेंगे तो मेरे पसंदीदा गानों में रोमांटिक सांग और रघुपति राघव शामिल हैं.”

Advertisement

वहीं करीना का कहना है, ”मेरी पसंद प्यार के रंग में रंगा गीत हैं क्योंकि इसे लिखा ही इतने बेहतरीन ढंग से गया है. यह फिल्म का बहुत ही बढ़िया इमोशनल सांग है.” फिल्म 30 अगस्त को और यह गाना संडे को रिलीज हो रहा है. यह देखना मजेदार होगा कि क्या अजय-करीना की जोड़ी फिर से रंग जमा पाएगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement