बेंगलुरु: हिंदू देवताओं के फोटो वाले पटाखों पर बैन की मांग

हिंदू जनजागृति समिति ने हिंदू देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. समिति का कहना है कि कम से कम 10 प्रकार के पटाखों पर हिंदू देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

  • हिंदू देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखों पर लगे बैन
  • हिंदू जनजागृति समिति ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर से की मांग

हिंदू जनजागृति समिति ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर से हिंदू देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. समिति का कहना है कि कम से कम 10 प्रकार के पटाखों पर हिंदू देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. पटाखों के फोड़े जाने के बाद ये तस्वीरें अक्सर नाली में पाए जाते हैं. ऐसे में हिंदू देवताओं का अपमान होता है. इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाए.

Advertisement

बता दें कि बीते साल भी कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने लोगों से उन पटाखों का उपयोग नहीं करने की मांग की थी जिनमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र हैं. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि निर्माता अपने उत्पादों को बेचने के लिए भगवान का उपयोग कर रहे हैं लेकिन बाद में पटाखे के डिब्बे सड़कों पर छोड़ दिए जाते हैं. एक तरफ हम देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं और दूसरी तरफ हम उनके चित्र वाले पटाखे फोड़ते हैं.

देशभर में दिवाली के मद्देनजर पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है. लेकिन हिंदुत्ववादी संगठन ने ऐसी मांग कर लोगों को एक कड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement