BOC: चीनी बॉक्स ऑफिस पर हिंदी मीडियम का कमाल, बनाया ये रिकॉर्ड

एक्टर इरफान खान और सबा कमर स्टारर यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन अन्य देशों में इसने अब तक अच्छा बिजनेस किया है. चीन में भी फिल्म ने अब शानदार कमाई की है.

Advertisement
इरफान खान और सबा कमर इरफान खान और सबा कमर

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और 'सबा क़मर' स्टारर फिल्म 'हिंदी मीडियम' चीन में धमाकेदार बिजनेस कर रही है. फिल्म ने भले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन चीन में ऐसा नहीं हो रहा है. चीन में पहले ही दिन फिल्म ने 20 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन इसने 23 लाख रुपये का बिजनेस किया.

Advertisement

प्रिव्यू शोज पर हुई कमाई को जोड़ लेने के बाद फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 66 लाख 28 रुपये हो चुका है. चीन में 45 लोकेशन्स पर प्रतिदिन फिल्म के 62 शोज चलाए जा रहे हैं. पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने 10वीं पोजीशन प्राप्त कर ली है. फिल्म की कहानी एक ऐसे रईस परिवार की है जो अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए गरीब बनने का दिखावा करता है.

इरफान अपनी पत्नी के साथ एक छोटे से कस्बे में बस जाते हैं ताकि स्कूल वालों को यह साबित कर सकें कि उनके पास वाकई पैसे नहीं हैं और वे गरीब परिवार से हैं. फिल्म ने भारत में 69 करोड़ 59 लाख रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने भारत में पहले दिन महज 2 करोड़ 81 लाख रुपये की कमाई की थी लेकिन बाद में इसे अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली और फिल्म के बिजनेस में इजाफा हुआ.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement