कैमरे के आगे बैठीं हिना खान, जैसे ही हुआ रोल आई छींक, फिर...

बता दें कि हिना जब से घर पर हैं वो घर की सफाई करते हुए वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. उन्होंने पोछा लगाते हुए वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा वो घर पर खाना भी बना रही हैं. उन्होंने अपना पहला भटूरा भी बनाया. साथ ही वो खुद को पैंपर भी कर रही हैं.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने लॉकडाउन में लोगों को घर पर कैसे मास्क बनाया जाए ये भी सिखाया. इसके अलावा वो फनी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

हिना खान को आई छींक

अब हिना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हिना खान छींकते हुए दिख रही हैं. उन्होंने ये वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- जब आप रोल के लिए तैयार हो और छींक आ जाए. मैं बिल्कुल ठीक हूं. प्लीज अंदाजा लगाना बंद करिए. छींकना नॉर्मल है. घर की सफाई के साइड इफेक्ट.

Advertisement

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिहू डांस कर किया नए साल का स्वागत, बनाई जलेबी

एक्टर न होने पर किस प्रोफेशन में होते विशाल आदित्य सिंह? आमिर खान की फिल्म से है कनेक्शन

बता दें कि हिना जब से घर पर हैं वो घर की सफाई करते हुए वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. उन्होंने पोंछा लगाते हुए वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा वो घर पर खाना भी बना रही हैं. उन्होंने अपना पहला भटूरा भी बनाया. साथ ही वो सेल्फ पैंपर भी कर रही हैं.

गौरतलब है कि हिना को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से काफी पहचान मिली. शो में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था. उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद हिना खान बिग बॉस सीजन 12 में एक मजबूत कंटेस्टेंट साबित हुई थीं. वह सीजन के फिनाले एपिसोड तक पहुंची थीं हालांकि बिग बॉस सीजन 12 के विनर का खिताब शिल्पा शिंदे ने जीता था. हिना खान इस सीजन में फर्स्ट रनर अप रही थीं.

Advertisement

हिना ने बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. वो फिल्म हैक्ड मे नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement