हिमाचल प्रदेश: 9 दिन बाद बाहर निकले सुरंग में फंसे दो मजदूर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सुरंग धंसने के कारण नौ दिनों से मलबे में फंसे तीन मजदूरों में से दो को बाहर निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला. बचाव और राहत कार्य अंतिम चरण में है. सुरंग के अंदर तीन मजदूर फंस गए थे.

Advertisement
सुरंग में फंसे सतीश (बाएं) और मनीराम सुरंग में फंसे सतीश (बाएं) और मनीराम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सुरंग धंसने के कारण नौ दिनों से मलबे में फंसे तीन मजदूरों में से दो को बाहर निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला. बचाव और राहत कार्य अंतिम चरण में है. सुरंग के अंदर तीन मजदूर फंस गए थे.

बताया जाता है कि ड्रिलिंग का काम अब खत्म हो चुका है और एनडीआरएफ की टीम सुरंग में उतर चुकी है. इससे पहले रविवार को सुरंग की छत को ड्रिल करते वक्त मशीन खराब हो गई थी, जिसके बाद नई मशीन मंगवाई गई. बचाव दल लगातार दो मजदूरों से संपर्क में है, जबकि तीसरे मजदूर का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

पहुंचाया जा रहा है खाना-पानी
सुंरग में फंसे मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन, ग्लूकोज, ओआरएस और जूस दिया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सेहत पर भी नजर रखी जा रही है. मौके पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है.

गौरतलब है कि सुरंग में फंसे सतीश और मनीराम से सीसीटीवी के जरिए संपर्क किया गया है. दोनों की हालत ठीक है, लेकिन तीसरे मजदूर हृदय राम का कुछ पता नहीं चल पाया है. लगातार बारिश और ड्रिलिंग रिंग में गड़बड़ी आने के कारण शनिवार 12 सितंबर को निर्माणाधीन सुरंग धंस गई थी. यह सुरंग कीरतपुर से मनाली के बीच 4 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के लिए पनोह गांव के पास बन रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement