हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) का परिणाम घोषित हो गया है. टीजीटी, भाषा शिक्षक, पंजाबी, उर्दू, जेबीटी और शास्त्री के चयन के लिए नवंबर में परीक्षा आयोजित की गई थी.
उम्मीदवारों को अपने संबंधित रिजल्ट देखने के लिए अपने आवेदन संख्या या रोल नंबर की जरूरत होगी. इसे रिजल्ट लिंक में डालने पर परिणाम खुल जाएगा.
HPTET रिजल्ट का लिंक , यहां देखें रिजल्ट
ये परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा आयोजित की जाती है. टीजीटी (मेडिकल) परीक्षा में कम से कम पास प्रतिशत दर्ज किया गया है, जिसमें परीक्षा देने वाले 5620 उम्मीदवारों में से केवल 288 ने ही क्वालिफाई किया है.
जेबीटी के लिए, जो कि जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स है, परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवारों में से 56.46% उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.
उर्दू और पंजाबी भाषा के शिक्षक पदों में हाईएस्ट पास पर्सेंटेज दर्ज किया गया है, जिसमें क्रमश: 81.40% और 57.81% उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.
बता दें कि HPTET का अंतिम परिणाम परीक्षा की उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया गया है. परीक्षा के बाद अनंतिम आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवारों को प्रासंगिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए इसे चुनौती देने के लिए कहा गया था. उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर अंतिम आंसर की तैयार की गई थी.
aajtak.in