हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में रविवार को एक बड़ा बस हादसा हो गया जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. एक प्राइवेट बस के नदी गिरने से यह हादसा हुआ. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक यह बस नाहन से रेणुका की तरफ जा रही थी कि तभी यह हादसा हो गया और बस नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग मौजूद थे जिनमें से 9 की मौत हो गई है. जबकि 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
वहीं हिमाचल में हुए एक अन्य हादसे में 21 लोग जख्मी हो गए. सोलन-शिमला बॉर्डर पर भी एक टूरिस्ट बस आज (रविवार को) खाई में गिर गई. शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि इस हादसे में 21 लोग जख्मी हुए जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया था. जबकि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया.
इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के मंड्या में बड़ा हादसा हुआ था. जहां पांडवपुरा तालुक में कनागमराडी के नजदीक एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी.
परमीता शर्मा