हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 98,000 छात्रों ने भाग लिया था. ये परीक्षा 6 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. साइंस स्ट्रीम के छात्र साहिल खटना ने 98 प्रतिशत अंक मार्क्स हासिल टॉप किया है. बता दें, हिमाचल बोर्ड में इस साल 98,281 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें कुल 68,621 छात्र पास हुए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाएं.
- 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम, रोल नंबर और डेथ ऑफ बर्थ डालें.
JEE MAIN 2018: आज जारी होगी आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें.
छत्तीसगढ़ बोर्ड: जानें कब जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 2017 को 25 अप्रैल को जारी किया गया था. जिसमें परीक्षा में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें कुल 72.89 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी. बता दें, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 1969 में हुई थी. इस बोर्ड की स्थापना राज्य में सेकेंडरी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए की गई थी.
प्रियंका शर्मा