शिमला में शून्य से नीचे पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की ये सबसे भारी बर्फबारी है. शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई. वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा. शिमला जिले के जुब्बल, खड़ापत्थर और चोपाल में भी बर्फबारी हुई है. लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है.
मनाली में बर्फबारी के साथ बारिश
मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई. मनाली से करीब 52 किलोमीटर दूर रोहतांग दर्रा में भी भारी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में गुरुवार को राज्य में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.
aajtak.in