जब हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह ने लगाए ठुमके...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राजनीतिक विरोधियों को चिढ़ाने का नया तरीका इजाद किया है. राज्य में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद विधानसभा में विपक्षी विधायकों के नारों की लय पर सीएम वीरभद्र सिंह ठुमके लगाने लगे.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राजनीतिक विरोधियों को जवाब देने का नया तरीका इजाद किया है. राज्य में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद विधानसभा में विपक्षी विधायकों के नारों की लय पर सीएम वीरभद्र सिंह ठुमके लगाने लगे.

मामला 29 जनवरी का है. विधानसभा में मुख्यमंत्री को परंपरागत हिमाचली नृत्य करते देखकर सभी अचंभित हो पड़े. याद रहे कि पांच दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी की शादी की है. विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने उन पर व्यंग्य कसते हुए कहा, "मुझे पंजाबी आती है और मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि जल्द ही आपको भी आ जाएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री की छोटी बेटी अपराजिता सिंह का हाल ही में अंगद सिंह से विवाह हुआ है. अंगद सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह के पौत्र हैं. अमरिंदर सिंह का हिमाचल से लंबा रिश्ता रहा है. वह दो पैतृक बागों के मालिक हैं, पहला बाग नारकंडा के पास कंड्याली में स्थित है जबकि दूसरा बाग सोलन जिले में चैल के पास स्थित दोची में है. इन दोनों ही स्थानों पर वे छुट्टियां मनाते हुए दिखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement