CM जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी

उन्होंने बताया कि ठाकुर ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीर, के लिए अतिरिक्त आवास की आधारशिला रखी. देवी भवन परिसर का 1.25 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जाए.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • धर्मशाला,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा की अपनी यात्रा के पहले दिन रविवार को बीर गांव में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विभिन्न परियोजनाओं की रखी आधारशिला

उन्होंने बताया कि ठाकुर ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीर, के लिए अतिरिक्त आवास की आधारशिला रखी. देवी भवन परिसर का 1.25 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जाएगा और बैजनाथ में महाकाल मंदिर घाट का निर्माण किया जायेगा. इस पर 52.29 लाख रुपये की लागत आएगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने बैजनाथ में चकोल, बेहरू और रक्कर मझेरना सहित गांवों के एक समूह के लिए 1.37 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना (एलडब्ल्यूएसएस) पर और काम करने के लिए आधारशिला रखी.

बता दें कि हाल ही में जयराम ठाकुर ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश में हाईटैक पुलिस व्यवस्था एंव पुलिस के आधुनिकीकरण का मुद्दा उठाया .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement