PAK के परमाणु हथियारों की चोरी का खतरा बढ़ा: अमेरिकी रिपोर्ट

अमेरिका के गैर-सरकारी संगठन ने चेताया है कि पाकिस्तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तरफ रूख किया है और इसी के साथ उनकी चोरी का खतरा बढ़ गया है.

Advertisement

सबा नाज़

  • वाशिंगटन,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

अमेरिका के गैर-सरकारी संगठन ने चेताया है कि पाकिस्तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तरफ रूख किया है और इसी के साथ उनकी चोरी का खतरा बढ़ गया है.

अमेरिकी थिंक टैंक ‘हार्वर्ड केनेडी स्कूल’ की ओर से जारी रिपोर्ट 'प्रीवेंटिंग न्यूक्लियर टेररिज्म: कंटीन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन?' में यह कहा गया, 'कुल मिलाकर पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है.' दीर्घकालीन आधार पर देश के ढहने या उसपर अतिवादियों के कब्जे की आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता. बहरहाल, निकट अवधि में इस तरह की आशंका की गुंजाइश कम प्रतीत हो रही है.

Advertisement

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने एक सप्ताह पहले कुछ इसी तरह की चिंता जाहिर की थी जिसके बाद ‘हार्वर्ड केनेडी स्कूल’ की यह रिपोर्ट सामने आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement