खून में ज्यादा कैल्सियम कैंसर का संकेत

एक सामान्य सा खून जांच कैंसर जैसी भयावह बीमारी को रोकने में सहायक हो सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • लंदन,
  • 28 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

एक सामान्य सा खून जांच कैंसर जैसी भयावह बीमारी को रोकने में सहायक हो सकता है. हालिया अध्ययन के मुताबिक, चिकित्सक रक्त में कैल्सियम के उच्च स्तर (हाइपरकैल्सिमिया) का इस्तेमाल कैंसर के प्रारंभिक संकेत के तौर पर कर सकते हैं. यह जोखिम ज्यादातर पुरुषों को होता है. कैंसर और हाइपरकैल्सिमिया के बीच संबंध जगजाहिर है, लेकिन पहली बार यह बात सामने आई है कि कैंसर के निदान में यह भूमिका निभा सकता है.

Advertisement

ब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के मुख्य शोधकर्ता फर्गस हैमिल्टन ने कहा, 'हम इस मुद्दे को विभिन्न नजरिए से देखना चाहते थे और हमने पाया कि रक्त में कैल्सियम के उच्च स्तर का इस्तेमाल कैंसर के प्रारंभिक संकेत के तौर पर किया जा सकता है.'

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 54 हजार मरीजों के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का अध्ययन किया, जिनके रक्त में कैल्सियम का स्तर उच्च था. उसके बाद कई लोगों की कैंसर की जांच कराई गई.

पुरुषों में अगर कैल्सियम स्तर थोड़ा भी ज्यादा हो, तो अगले एक वर्ष के दौरान कैंसर की संभावना 11.5 फीसदी तक होती है. यदि कैल्सियम का स्तर सीमा को पार कर जाता है, तो यह जोखिम बढ़कर 28 फीसदी हो जाती है.

वहीं महिलाओं में यह जोखिम बेहद कम होता है. पुरुषों की अपेक्षा 4.1 फीसदी और 8.7 फीसदी है. यह अध्ययन ब्रिटिश पत्रिका 'कैंसर' में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement