क्रिकेटर हरभजन संग शादी रचाने जा रही एक्ट्रेस गीता बसरा पहन रहीं हैं यह वेडिंग ड्रेस

जालंधर में 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं एक्ट्रेस गीता बसरा ने अपनी शादी के खास ड्रेस फाइनल कर ली है.

Advertisement
गीता बसरा गीता बसरा

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

जालंधर में 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं एक्ट्रेस गीता बसरा ने अपनी शादी के खास ड्रेस फाइनल कर ली है.

इंडस्ट्री में अकसर हरभजन सिंह संग अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं गीता बसरा और हरभजन ने कभी भी इस रिलेशन के बारे में खुल के बात नहीं की. 3 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आखिरकार इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक ले जाने का फैसला किया है. यह जोड़ी 29 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है.

Advertisement

विंटेज लुक में नजर आएंगी गीता
TOI में छपी खबर के मुताबिक, गीता बसरा इनदिनों शादी की तैयारियों के चलते अपना पूरा दिन डिजाइनर अर्चना कोचर संग शादी की ड्रेसेज की फीटिंग्स ट्राई करने में बिता रही हैं. खबर के मुताबिक गीता बसरा की वेडिंग ड्रेस विंटेज स्टाइल में होगी. इसके अलावा मेहंदी सेसेमनी में वह पीले रंगी की कुर्ती संग गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आएंगी. इसके अलावा चूड़ा सेरेमनी के लिए गीता के लिए औरेंज रंग की अहिेंसा सिल्क से बनी ड्रेस को डिजाइन किया गया है.

शादी में बड़ी हस्तियां होंगी शरीक
गीता बसरा शादी समारोह में रेड और गोल्डन लहंगा चोली के साथ कमरबंद और मांग टिका में नजर आएंगी. इसके अलावा शादी के रिस्पेशन में गीता चटक नीले रंग के लहंगे में दिखेंगी. यह शादी करीब 5 दिनों तक चलेगा जिसमें संगीत, मेहंदी, फेरे, रिस्पेशन जैसे समारोह शामिल होंगे. रिस्पेशन दिल्ली में 1 नवंबर को आयोजित होगा जिसमें इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, राहुल गांधी, नीता और मुकेश अंबानी की इस पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement