कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने हाल ही में चंडीगढ़ में हुए एंटी-ड्रग्स कैंपेन में शिरकत की. इस कैंपेन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. इस दौरान एक्टर भावुक भी हो गए. कपिल ने यहां लोगों को संबोधित किया और बताया कि उन्होंने शराब क्यों और कैसे छोड़ी. बता दें, कपिल शर्मा ने बीते साल विवादों में फंसने के बाद नशे में रहना शुरू कर दिया था. कॉमेडियन डिप्रेशन में रहने लगे थे. उनके कई लोगों के साथ बदतमीजी करने की खबरें भी सामने आईं.
इवेंट के दौरान कपिल अपनी स्टोरी सुनाते हए इमोशनल हो गए. यहां कपिल ने बताया कि क्यों उन्होंने शराब छोड़ी. कॉमेडियन ने बताया- 'जब मैं शराब पीता था तो मेरी मां बेहद परेशान रहती थीं. मैंने उन्हें टूटते हुए देखा है. बस उनको ऐसे देख मैंने सोच लिया कि इस आदत को छोड़ दूंगा.' एक्टर ने इवेंट में सभी लोगों से इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ने की अपील की.
खबरों के मुताबिक, कपिल एक साल से अधिक समय तक पूर्ण डिटॉक्सिफिकेशन प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु में एक आयुर्वेदिक आश्रम में रहे थे. लेकिन उन्होंने कोर्स को अधूरा छोड़ दिया और फिर से पीना शुरू कर दिया. इसके बाद वो वापस आश्रम गए और पिछले साल सितंबर में लौटे. डिटॉक्सिफिकेशन प्रोग्राम के दौरान कपिल ने शराब को पूरी तरह छोड़ दिया. शराब की लत से उबरकर कपिल ने टीवी पर वापसी की. इन दिनों वो प्रोग्राम दी कपिल शर्मा शो में नजर आ रहे हैं. उनके शो को खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि कपिल के अलावा चंडीगढ़ इस इवेंट में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, रैपर बादशाह भी शामिल हुए. बॉलीवुड के अलावा इंटरनेशनल सेलेब्रिटी भी शामिल हुए.
aajtak.in