...और इस एक्टर को हो गया है रणवीर सिंह से प्यार

'आदमी हूं, आदमी से प्यार करता हूं' की एक ताजा मिसाल बॉलीवुड में हाल ही में देखने को मिली है. एक्टर रणवीर सिंह से किसी को मोहब्बत हो गई है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

'आदमी हूं, आदमी से प्यार करता हूं' की एक ताजा मिसाल बॉलीवुड में हाल ही में देखने को मिली है. एक्टर रणवीर सिंह से किसी को मोहब्बत हो गई है.

ये जनाब हैं कुणाल कपूर, जिन्होंने कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से शादी की थी. अरे, चौंकिये मत, कुणाल के साथ कुछ गड़बड़ नहीं है, और वो अपनी शादी से बहुत खुश हैं. लेकिन फिल्म 'दिल धड़कने दो' का प्रीव्यू देखने के बाद कुणाल फिल्म में रणवीर की एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए कि ट्विटर पर खुलेआम उन्हें 'लव यू' लिख बैठे.

Advertisement

उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अब लड़कियों को भूल जाओ. दिल धड़कने दो के बाद मेरा क्रश रणवीर है.' इस ट्वीट से इम्प्रेस होकर रणवीर ने भी रिप्लाई में लिख दिया 'आई लव यू कुणाल'.

'दिल धड़कने दो' फिल्म एक पंजाबी फैमिली की कहानी है, जो एक क्रूज (शिप) पर एक लंबी यात्रा पर निकले हैं. इसी बीच वो अपने प्यार को हासिल करेंगे. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ फरहान अख्तर, अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और राहुल बोस भी हैं. यह मल्टीस्टारर फिल्म 5 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement