स्वाइन फ्लू: किसी काम के नहीं हेल्पलाइन नंबर

हमेशा की तरह इस बार भी सरकारी दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं. मामला दिल्ली की AAP सरकार का है. जनता में स्वाइन फ्लू के खौफ को कम करने के लिए 19 फरवरी को दिल्ली की AAP सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे. लेकिन इन पर संपर्क करना टेढ़ी खीर है. यह स्थिति तब है जब देश भर में 700 से ज्यादा लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो चुकी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

हमेशा की तरह इस बार भी सरकारी दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं. मामला दिल्ली की AAP सरकार का है. जनता में स्वाइन फ्लू के खौफ को कम करने के लिए 19 फरवरी को दिल्ली की AAP सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे. लेकिन इन पर संपर्क करना टेढ़ी खीर है. यह स्थिति तब है जब देश भर में 700 से ज्यादा लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो चुकी है.

Advertisement

मदद किसी काम की नहीं
स्वाइन फ्लू की जानकारी देने के लिए दिल्ली सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर 1800-114-377 और 011-22307145 जारी किए थे लेकिन उन पर लगातार व्यस्त टोन प्राप्त हो रही है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी एक हेल्पलाइन नंबर 011-23921401 जारी किया है, यहां आपको थोड़ी-बहुत जानकारी मिल सकती है.

बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा
देशभर में स्वाइन फ्लू के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा सात सौ के पार पहुंच गया है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी ग्यारह हजार से ज्यादा हो गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश शामिल है लेकिन अब इस संक्रमण ने मिजोरम तक को गिरफ्त में ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement