धोनी और सहवाग की तूफानी पारियों ने दिलाई जीत

भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारियों से हेल्प फोर हीरोज एकादश ने ओवल में एक चैरिटी क्रिकेट मैच में शेष विश्व एकादश को चार विकेट से हरा दिया.

Advertisement
धोनी और सहवाग की तूफानी पारियों ने दिलाई जीत धोनी और सहवाग की तूफानी पारियों ने दिलाई जीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारियों से हेल्प फोर हीरोज एकादश ने ओवल में एक चैरिटी क्रिकेट मैच में ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई वाली शेष विश्व एकादश को चार विकेट से हरा दिया.

अपने काम के दौरान घायल होने वाले ब्रिटिश सैनिकों के लिए खेले गए इस चैरिटी मैच में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. धोनी ने लगभग 20 हजार दर्शकों के सामने आखिरी ओवर में चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया. मैकुलम और आस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन ने शेष विश्व एकादश को तूफानी शुरूआत दिलाई.

Advertisement

जब हेडन आउट हुए तो उनका स्कोर दो विकेट पर 76 रन था. मैकुलम और माहेला जयवर्धने ने उपयोगी पारियां खेली जिससे शेष विश्व की टीम छह विकेट पर 158 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में सहवाग (30) और इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रास (26) ने पावरप्ले में 63 रन जोड़कर हेल्प फोर हीरोज को अच्छी शुरूआत दिलाई.

इन दोनों के अलावा डेमियन मार्टिन और हर्शल गिब्स के भी आउट होने के बाद उनकी टीम को आखिरी दस ओवर में 82 रन चाहिए थे. धोनी ने मेजर स्ट्रोम ग्रीन (ब्रिटिश सेना) और मिडिलसेक्स के डेविड मलान के साथ मिलकर चौकों की झड़ी लगाई और आखिर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इस मैच से ब्रिटिश सैनिकों के लिये 650,000 अमेरिकी डालर जुटाए गए. स्ट्रास लंबे समय बाद क्रीज पर उतरे. उन्होंने 17 गेंद पर 26 रन बनाए और इस बीच चार चौके लगाये जिससे 4000 पौंड की कमाई हुई. एक समर्थक ने उनके प्रत्येक चौके पर 1000 पौंड दिए.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement