इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने कारोबार की गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स 470 अंक टूटकर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 10300 के नीचे खुला है.
हैवीवेट शेयरों में गिरावट और वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतो के चलते बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 6 फीसदी टूट गए हैं.
शुक्रवार को सेंसेक्स ने 478.04 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ यह 34301.54 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें तो यह भी 127.70 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 10325.30 के स्तर पर खुला है.
फिलहाल (9.35AM) निफ्टी 78.15 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में भी गिरावट कम हुई है. सेंसेक्स फिलहाल 260 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अलावा आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार बंद था. बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हैथवे लिमिटेड और डेन नेटवर्क्स में निवेश करने की घोषणा की थी.
शुरुआती कारोबार में इंफ्राटेल, गेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, इंडियाबुल्स हाउसिंग लिमिटेड के शेयर 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारेाबार कर रहे हैं. इसके अलावा रिलायंस, एचसीएलटेक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट है.
विकास जोशी