तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

राजधानी चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ और कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में बुधवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
जलजमाव से दिक्कतों का सामना कर रहे लोग जलजमाव से दिक्कतों का सामना कर रहे लोग

स्वाति गुप्ता

  • चेन्नई,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

राजधानी चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ और कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में बुधवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

पुडुचेरी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र (आरएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर अब कम दबाव का क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव के चलते बुधवार को भी समूचे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में आज छुट्टी घोषित कर दी गयी. चेन्नई में हो रही लगातार बारिश और जगह-जगह पर जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

उनमें से अनेक ने राज्य सरकार की बसों, उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो रेल का रुख किया. अधिकतर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिससे मोटर चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. खराब मौसम के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को वापस लौटना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement