तीन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, कल से अब तक जम्मू कश्मीर में 4 जगह बादल फटे

मौसम विभाग का कहना है कि 18 और 19 तारीख को उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर 7 से लेकर 25 सेमी तक की जोरदार बारिश की आशंका है. इस वजह से इन इलाकों में ऑरेंज लेवल की चेतावनी जारी कर दी गई है.

Advertisement
कल से अब तक जम्मू कश्मीर में 4 जगहों पर फट चुके हैं बादल कल से अब तक जम्मू कश्मीर में 4 जगहों पर फट चुके हैं बादल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

मौसम विभाग का कहना है कि 18 और 19 तारीख को उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर 7 से लेकर 25 सेमी तक की जोरदार बारिश की आशंका है. इस वजह से इन इलाकों में ऑरेंज लेवल की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि इन राज्यों में लोगों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

हिमाचल में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. तो वहीं उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है इस समय मानसून का अक्ष हिमालय की तलहटी के पास है और इसका अंतिम सिरा बंगाल की खाड़ी में है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का एक क्षेत्र मानसून के अक्ष के साथ पूर्वी भारत में दाखिल हो चुका है. इस वजह से पूर्वी भारत के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की हलचल बढ़ गई है.

बादल फटने की भी आशंका
दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आगे बढ़ रहा है. इस वजह से उत्तर पश्चिम भारत में 18 और 19 जुलाई को अतिवृष्टि की संभावना बढ़ गई है. इस दौरान कई जगहों पर बादल फटने की की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन बादल फटने की घटना कहां पर हो सकती है.

Advertisement

मैदानी इलाकों में भी बरसेंगे बादल
पहाड़ों पर बारिश का कहर है तो मैदानी इलाकों में भी बादलों की आवाजाही के बीच फुहारों का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली , उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और पंजाब समेत ज्यादातर मैदानी इलाकों में सक्रिय मानसून के बीच झमाझम बारिश का सिलसिला अगले पांच छह दिनों तक जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement