बढ़ते प्रदूषण से जहां एक तरफ हमारे स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है तो वहीं हमारे स्किन और बालों पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. दीवाली के बाद से ही हर दिन खराब होते एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते अस्पतालों में सांस संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं स्किन और बालों के खराब होने की शिकायतों वाले मरीजों की संख्या भी 30 से 40 प्रतिशत बढ़ी है. इसका सीधा कारण प्रदूषण का लंबे समय तक एक्सपोजर है.
प्रदूषण से जल्द आएगा बुढ़ापा
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम की डॉक्टर अन्सारीन मंसूर ने प्रदूषण से स्किन और बालों पर पड़ते प्रभाव के बारे में चौकाने वाली बातें बताई. दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण हमारे स्किन को इस कदर नुकसान पहुंचा रहा है कि हमारे चेहरे पर झुर्रियां समय से पहले ही दिखने लगेंगी, स्किन का डल होना, पिगमेंटेशन आना, स्किन टोन अन इवन होना, पिम्पल होना ये तो आम बात हो गई है पर चेहरे पर समय से पहले फाइन लाइन यानी झुर्रियों कि समस्या बढ़ती जा रही है.
अब हालात ये बन गए हैं कि दिल्ली में रहने वाले युवा समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगे हैं. बालों पर भी प्रदूषण का प्रभाव बेहद चिंताजनक है. बालों का रूखा होना, सफेद होना और बालों का झड़ना जैसी समस्याएं आम हो गई हैं और ये समस्याएं प्रदूषण के जरूरत से ज्यादा बढ़ जाने के कारण लगातार बढ़ रही हैं.
समस्याएं और उससे जुड़े समाधान
इन गम्भीर समस्याओं का सबसे बड़ा समाधान तो एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार ही है पर वो भी तब कारगर होगा जब ये सुधार कंसिस्टेंट हो. इसके अलावा खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. खूब सारा पानी और विटामिन सी वाले फ्रूट्स का नियमित सेवन स्किन को हाइड्रेट रखने में मदतगार होगा, पर ये भी प्रदूषण के एक्सपोजर पर ही बहुत हद तक निर्भर करेगा.
लाइफ स्टाइल में बदलाव की जरूरत है और खुद को जितना हो सके बाहर निकलने के बचाना होगा जो कि कामकाजी महिलाएं और पुरुषों के लिए संभव नहीं है. कुल मिलाकर दिल्ली की आबो हवा अब आपकी सेहत के लिए हानिकारक बनती जा रही है.
प्रदूषण के चलते एन्टी पॉल्युशन स्किन केअर रेंज की बढ़ती डिमांड
एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिन रात होती गिरावट के चलते अब स्किन केअर और कॉस्मेटिक कंपनियों ने भी एन्टी पॉल्युशन स्किन केअर प्रोडक्ट्स को मार्किट में लांच करना शुरू कर दिया है. इनकी डिमांड इन दिनों बहुत ज्यादा है. बाजारों और सुपर स्टोर्स में ऐसे प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ गई है जिनमें प्रदूषण से निपटने के वायदे किए गए हैं. अब कंपनियों ने स्किन केअर में हर्बल और आर्गेनिक रेंज को शामिल कर दिया है जो पहले भारत में इतने पॉपुलर नहीं थे.
गुरुग्राम के सेक्टर 46 की मार्किट स्थित सोढ़ी सुपर मार्केट में स्किन केअर और कॉस्मेटिक सेक्शन को मैनेज करने वाले मनोहर ने बताया कि 6 साल के लंबे तज़ुर्बे में पहले और अब के ग्राहक में काफी बदलाव आ गया है. पहले की अपेक्षा अब के ग्राहक ज्यादा जगरूक और सचेत हैं. अब वो स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए स्पेसिफिक प्रोडक्ट्स ही चाहते हैं, जिसमें एन्टी एजिंग आम हो गया है.
युवा भी अब वो प्रोडक्ट्स मांग रहे हैं जिनकी जरूरत उम्रदराज लोगों को पहले हुआ करती थी. महिलाओं की तरह पुरुषों में भी अब एन्टी पॉल्युशन स्किन प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ गई है. एन्टी पॉल्युशन फेस वॉश से लेकर, एन्टी पॉल्युशन मसाज क्रीम और पैक्स की मांग बढ़ती ही जा रही है.
सैलून में भी एन्टी पॉल्युशन और एन्टी एजिंग ट्रीटमेंट की बढ़ती डिमांड
इन दिनों सैलून में भी एन्टी पॉल्युशन ट्रीटमेंट की मांग दोगुनी हो गई है. युवाओ में खास तौर पर अपने चेहरे को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है. युवा इन दिनों प्रदूषण और उसके साइड इफेक्ट्स से भी परेशान हैं. गुरुग्राम के सेक्टर 46 के गीतांगजली सैलून में भी ऐसे क्लाइंट्स बढ़ गए हैं जिनको अपने चेहरे की झुर्रियां कम करनी है या स्किन की डलनेस को दूर करना है. पुरुषों में भी एन्टी टैनिंग, एन्टी पॉल्युशन ट्रीटमंट को लेकर जगरूकता बढ़ी है और अब वो भी कम अंतराल में पार्लर का रुख कर रहे हैं.
अजीत तिवारी / स्मिता ओझा