मार्क जकरबर्ग और सुंदर पिचाई के अकाउंट्स हैक कर चुका है ये हैकर ग्रुप

यह हैकर ग्रुप हैकिंग से बचाने के लिए सिक्योरिटी प्रदान करने का दावा करता है. इसके लिए ये ग्रुप 5,000 डॉलर तक मांगते हैं. इसमें वो सोशल मीडिया हैंडल्स को सिक्योर करने और इसकी खामियां ढूंढने का दावा करते हैं. 

Advertisement
HBO Hacked screenshot HBO Hacked screenshot

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

गेम ऑफ थ्रोन्स हैकिंग का मामला थमता नहीं दिख रहा है. पहले एचबीओ का सर्वर हैक करके हैकर्स ने इसकी स्क्रिप्ट और ऐपिसोड कथित तौर पर लीक किए हैं. इसके बाद स्पेन में गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 7 का 6 ऐपिसोड टीवी पर ही लीक हो गया.

इस बार हैकर्स ने एचबीओ के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स को निशाना बनाया है. इस ग्रुप ने ट्विटर हैंडल हैक करके यह लिखा, ‘ हम एचबीओ टीम की सिक्योरिटी टेस्ट कर रहे थे, प्लीज सिक्योरिटी अपग्रेड करने के लिए हमसे संपर्क करें’

Advertisement

इस ट्वीट के बाद एक कॉन्टैक्ट लिंक पोस्ट किया गया. इसके अलावा हैकर्स ने लोगों से ट्विटर पर HBO HACKED हैशटैग चलाने को भी कहा.

इस हैकिंग की जिम्मेदारी OurMine हैकर ग्रुप ने ली है. आपको बता दें कि इसी हैकर ग्रुप ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का अकाउंट हैक करने के दावे किए थे. यह ग्रुप हाई प्रोफाइल लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक करने के लिए जाना जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Ourmine हैकर ग्रुप सउदी अरब का है और इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ग्रुप में कई देशों के बड़े हैकर्स शामिल हैं. 

हालांकि इस ग्रुप ने कभी किसी ट्विटर अकाउंट को हैक करके फिरौती की मांग नहीं की है . इतना ही नहीं यह ग्रुप हमेशा से दावा करता है कि वो इसलिए हैकिंग करते हैं ताकि अकाउंट कि सिक्योरिटी बढ़ाई जा सके.

Advertisement

यह हैकर ग्रुप हैकिंग से बचाने के लिए सिक्योरिटी प्रदान करने का दावा करता है. इसके लिए ये ग्रुप 5,000 डॉलर तक मांगते हैं. इसमें वो सोशल मीडिया हैंडल्स को सिक्योर करने और इसकी खामियां ढूंढने का दावा करते हैं. 

हालांकि हैकिंग के कुछ ही देर बाद एचबीओ ने अकाउंट को रिकवर किया और हैकर ग्रुप के ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं. फिलहाल एचबीओ की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement