राजधानी दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई के लिए ऑटोमेटिक मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है. मशीनों की सफाई से ये उम्मीद की जा रही है कि रेलवे स्टेशन साफ-सुथरा नजर आएगा. हजरत निजामुद्दीन स्टेशन देश की राष्ट्रीय राजधानी का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां हर दिन लगभग दो लाख यात्रियों का आना-जाना होता है.
सात प्लेटफार्म सहित दिन-रात 306 गाड़ियों का परिचालन और भारी भीड़ को संभालने के लिए स्टेशन की सफाई और स्वच्छता हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. विशेष रूप से इस पहलू पर अधिक बल दिया जाता है. दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक ने दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मशीनों से सफाई की शुरुआत की.
यहां मशीनें सभी प्लेटफार्म, परिसर और पैदल ऊपरी पुलों की सफाई करेंगी. पूरे स्टेशन को मशीनों से और कर्मचारियों से सफाई के लिए जोन और सब जोन में बांटा गया है. हर सब-जोन (उप-क्षेत्र) में ठेकेदार के पर्यवेक्षक और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. हर सब जोन की एक सफाई की सूची तैयार की गई है. साफ सफाई के लिए 18 सैनिटेशन मशीनें तैनात की गई हैं. सफाई के लिए फ्लोर स्क्रबर कम ड्रायर, वाक बिहाइंड स्क्रबर कम ड्रायर, वेट एंड ड्राई वेक्यूम क्लीनर, हाई प्रेशर जेट क्लीनिंग मशीन, बिजली से चलने वाली सिंगल डिस्क स्क्रबर मशीन, कूड़ा उठाने के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ियां, स्टीम क्लीनिंग मशीन, नैपसैक हैंड ऑपरेटेड स्प्रे और फॉगिंग मशीनों की तैनाती की गई है.
इस मौके पर दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आर. एन. सिंह ने बताया कि इन नई मशीनों से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर साफ सफाई के स्तर में काफी सुधार आएगा.
रविकांत सिंह / सिद्धार्थ तिवारी