इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी दो मैच में एबी डि विलियर्स कप्तानी करेंगे. हालांकि अमला आगे भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.
आलोचकों के निशाने पर थे
मैं अपने फैसले से खुश: अमला
अमला ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, 'ये फैसला मेरे लिए आसान नहीं रहा. मैं इस फैसले से खुश हूं और मुझे लगता है कि अब मुझे अपने खेल पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है. मुझे जब कप्तानी सौंपी गई थी तो मैंने खुद को गौरवान्वित महसूस किया था. इस दौरान मुझे टीम के सभी साथियों व सपोर्ट स्टाफ का पूरा सहयोग मिला. मैं आगे भी हर फॉर्मेट में टीम का साथ निभाता रहूंगा और अगले कप्तान को अपना पूरा सहयोग भी दूंगा.'
कप्तान के तौर पर अमला ने की थी अच्छी शुरुआत
अमला को 2014 में ग्रीम स्मिथ के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. शुरुआत में तो उनकी कप्तानी में टीम ने श्रीलंका, जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन सीरीज लगातार जीतीं लेकिन बाद में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज ड्रॉ होने और टीम इंडिया के खिलाफ 3-0 से शर्मनाक हार के बाद आलोचक उनके पीछे पड़ गए. बल्लेबाज के तौर पर भी वह टीम इंडिया के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान उनकी छठी टेस्ट सीरीज थी.
रोहित गुप्ता