राज्य में पेयजल की स्थिति सुधारने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र को 268.78 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव भेजा है.
परियोजना में से 73.78 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मोरनी, भिवानी और मेवात के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति सुविधाओं के विस्तार के बारे में है. वहीं 195 करोड़ रुपये का प्रस्ताव झज्जर और हिसार के शहरी क्षेत्रों के बारे में है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. ये परियोजनाएं केंद्र को 13वें वित्त आयोग के तहत विचार के लिए भेजी गई हैं.
भाषा