मुंबई में संदिग्ध अपराधी संदीप गाडोली की मुठभेड़ में हत्या करने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुड़गांव पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रद्युम्न यादव को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच की टीम 27 मार्च से ही दिल्ली एनसीआर में यादव की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी. गुड़गांव पुलिस को इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में संयुक्त आयुक्त संजय सक्सेना ने बताया कि गुड़गांव पुलिस में सब इंस्पेक्टर प्रद्युम्न यादव के पुराना गुड़गांव स्थित आवास पर मंगलवार रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अभी कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. 27 मार्च से ही उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे.
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि वह पुराने गुड़गांव में एक घर में छिपा हुआ है. पुलिस ने उस घर पर छापा मारकर यादव को पकड़ लिया. उसे हत्या, हत्या की कोशिश, हथियार अधिनियम, आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी प्रफुल्ल भोंसले के नेतृत्व वाले जांच दल ने आरोप लगाया कि गुड़गांव पुलिस जांच में मदद नहीं कर रही थी. कई ताकीदों के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मी के रक्त के नमूने नहीं भेज रही थी. इस बीच गुड़गांव पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें प्रद्युम्न यादव की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुंबई पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी है.
जनसंपर्क अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने इस बारे में हमसे संपर्क नहीं किया और न ही इस बाबत कोई जानकारी दी है. उनको जांच में हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया गया था. बताते चलें कि संदीप गाडोली को 7 फरवरी को मारा गया था.
मुकेश कुमार / BHASHA