हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की कैबिनेट के विस्तार से ठीक एक दिन पहले विभागों का आवंटन किया गया. विभागों के आवंटन में भारतीय जनता पार्टी नई नवेली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दबाव में दिखी.
महज 10 विधायकों वाली पार्टी जेजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सरकार में 11 अहम विभाग दिए गए हैं. दुष्यंत चौटाला को आबकारी एवं कराधान, उद्योग, श्रम एवं रोजगार, नागरिक उड्डयन, लोक निर्माण विभाग, विकास एवं पंचायत, पुरातत्व संग्रहालय, पुनर्वास और कंसोलिडेशन विभाग दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच हुआ विभागों का बंटवारा
सूबे की खट्टर सरकार में अभी मुख्यमंत्री के साथ केवल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने शपथ ली थी. मंत्रिमंडल का विस्तार अभी होना है, ऐसे में विभागों का बंटवारा अभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच ही हुआ. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत को दिए गए विभागों के अलावा सभी विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास ही हैं.
गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाएंगे. गुरुवार को नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद जल्द ही एक बार फिर विभागों का आवंटन किए जाने की संभावना है.
जेजेपी की बैसाखी पर सरकार
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 45 सीटों के आंकड़े से 5 सीट पीछे रह गई थी. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी दुष्यंत की पार्टी जेजेपी ने 10 सीटों पर विजश्री पाई थी.
सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से भी कोशिशें शुरू होने पर बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई और दुष्यंत को उपमुख्यमंत्री बनाया था.
सतेंदर चौहान