जींद उपचनावः दुष्यंत चौटाला ने शुरू किया चुनावी अभियान

Jannayak Janta Party (JJP) ने शनिवार को जींद उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया. इस दौरान हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने जींद हलके के गांवों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया.

Advertisement
Dushyant Chautala (Facebook Photo- @dchautala) Dushyant Chautala (Facebook Photo- @dchautala)

aajtak.in

  • जींद,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

हरियाणा के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (JJP) पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की नीतियों व विचारधारा की पार्टी है और हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलने के लिए संकल्पबद्ध है. दुष्यंत चौटाला जींद हलके के निर्जन गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इसके साथ ही JJP ने उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया. आपको बता दें कि अगस्त 2018 में Indian National Lok Dal के विधायक हरिचंद मिढ़ा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से जींद विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब इसी पर उपचुनाव हो रहे हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक निर्जन गांव पहुंचने पर लोगों ने सांसद दुष्यंत चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया. शनिवार को उन्होंने आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि जींद उपचुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है और इस चुनाव के दूरगामी परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता द्वारा लिए गए फैसले का सीधा असर प्रदेश की भावी राजनीति पर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश की जनता को झूठे सब्जबाग दिखाए. झूठे वायदों और जुमलों को आगे बढ़ाते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 4 वर्ष गुजार दिए और प्रदेश की जनता मुंह ताकती रही. भाजपा के शासनकाल में जींद की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस गई.’ सांसद ने भाजपा के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि जींद की जर्जर सड़कें और ब्लाक पड़े सीवर यहां मनोहर लाल खट्टर सरकार के विकास की मुंह बोलती तस्वीर को बयां करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सिर्फ मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजी करने से विकास नहीं हो जाता. विकास के लिए आधारभूत ढांचे में परिवर्तन कर विकास कार्य करवाने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जींद हलके को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से दरकिनार करके रखा. यहां की जनता भाजपा के इस रवैये को बखूबी देख रही है और समस्याओं के रूप में झेल भी रही है. शनिवार को सांसद ने जींद हलके के गांव निर्जन, बोहतवाला, रायचंद वाला, अहिरका, झांझ, जलालपुरा, रेलवे कालोनी और फव्वारा चौक क्षेत्र का दौरा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement