हरियाणा के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (JJP) पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की नीतियों व विचारधारा की पार्टी है और हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलने के लिए संकल्पबद्ध है. दुष्यंत चौटाला जींद हलके के निर्जन गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इसके साथ ही JJP ने उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया. आपको बता दें कि अगस्त 2018 में Indian National Lok Dal के विधायक हरिचंद मिढ़ा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से जींद विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब इसी पर उपचुनाव हो रहे हैं.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक निर्जन गांव पहुंचने पर लोगों ने सांसद दुष्यंत चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया. शनिवार को उन्होंने आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि जींद उपचुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है और इस चुनाव के दूरगामी परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता द्वारा लिए गए फैसले का सीधा असर प्रदेश की भावी राजनीति पर पड़ेगा.
उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश की जनता को झूठे सब्जबाग दिखाए. झूठे वायदों और जुमलों को आगे बढ़ाते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 4 वर्ष गुजार दिए और प्रदेश की जनता मुंह ताकती रही. भाजपा के शासनकाल में जींद की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस गई.’ सांसद ने भाजपा के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि जींद की जर्जर सड़कें और ब्लाक पड़े सीवर यहां मनोहर लाल खट्टर सरकार के विकास की मुंह बोलती तस्वीर को बयां करते हैं.
उन्होंने कहा कि सिर्फ मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजी करने से विकास नहीं हो जाता. विकास के लिए आधारभूत ढांचे में परिवर्तन कर विकास कार्य करवाने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जींद हलके को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से दरकिनार करके रखा. यहां की जनता भाजपा के इस रवैये को बखूबी देख रही है और समस्याओं के रूप में झेल भी रही है. शनिवार को सांसद ने जींद हलके के गांव निर्जन, बोहतवाला, रायचंद वाला, अहिरका, झांझ, जलालपुरा, रेलवे कालोनी और फव्वारा चौक क्षेत्र का दौरा किया.
aajtak.in