CID विभाग छीने जाने पर बोले अनिल विज- मुख्यमंत्री को फैसले लेने का पूरा अधिकार

हरियाणा में नई सरकार के गठन के साथ ही सीआईडी विभाग में विवाद गहराता जा रहा था जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फेरबदल के जरिए थामने की कोशिश की है. लेकिन फेरबदल को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के रुख पर इस विवाद का हल निर्भर रहेगा, हालांकि फिलहाल उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया है.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो- PTI) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो- PTI)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

  • हरियाणा सरकार में विभाग फेरबदल
  • गृह मंत्री को रिपोर्ट नहीं करेगी CID
  • सीआईडी चीफ और अनिज विज के बीच ठनी

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच CID की रिपोर्टिंग को लेकर जारी विवाद और भी गहरा गया है. बुधवार रात सीएम ऑफिस की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया गया है कि अब CID की रिपोर्टिंग गृह मंत्री अनिल विज के पास नहीं रहेगी बल्कि मुख्यमंत्री के पास CID विभाग रहेगा.

Advertisement

इस मामले में राज्यपाल की अधिसूचना को लेकर ये प्रेस रिलीज जारी की गई है. लेकिन अनिल विज इससे पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर मुख्यमंत्री CID विभाग अपने पास रखना चाहते हैं तो इसके लिए विधानसभा से कानून में बदलाव को लेकर प्रस्ताव पारित करना होगा क्योंकि सीआईडी गृह मंत्रालय के अधीन आता है. विज का कहना है कि अगर सीआईडी को गृह मंत्रालय से अलग करना है तो उसके लिए विधानसभा में एक संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करना होगा.

सीएम खट्टर के जिम्मे CID

नए विभाग फेरबदल के मुताबिक सीआईडी के अलावा DOPT और राज भवन से जुड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी भी बदली गई है. वहीं परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा से संस्कृति मंत्रालय की जिम्मेदारी लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल को सौंपी गई है. ताजा फेरबदल से सीआईडी विवाद थमता दिख रहा है क्योंकि सीआईडी चीफ को हटाने पर अड़े अनिज विज को अब यह विभाग रिपोर्ट नहीं करेगा.

Advertisement

विभाग वापस लेने के बाद विज ने कहा कि मुख्यमंत्री सुप्रीम नेता हैं और उनके पास किसी भी  विभाग को रखने और चलाने का अधिकार है.

पहले से जारी CID विवाद

सीआईडी और अनिल विज के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. गृह मंत्री विज पहले ही हरियाणा सीआईडी चीफ अनिल राव को पद से हटाने और उनके खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने की मांग कर चुके हैं. इसके लिए अनिल विज ने मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी में अनिल विज ने CID चीफ अनिल राव के खिलाफ शिकायत की है और कहा है कि वह उनके आदेश नहीं मान रहे हैं जबकि यह विभाग उनके अधीन आता है.

बता दें कि हरियाणा में सीआईडी विभाग को लेकर काफी दिनों से विवाद जारी है. पहले ये विभाग मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करता था, लेकिन फिर ये विभाग कैबिनेट मंत्री के हाथ में गया है तभी से विवाद गहरा रहा है. नए घटनाक्रम में फिर से CID विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement