सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट
(एआईपीएमटी) एग्जाम में हरियाणा के
विपुल ने टॉप किया है अौर दूसरे नंबर पर राजस्थान की खुशी तिवारी ने सफलता हासिल की है.
अपनी सफलता के बारे में विपुल का कहना है कि मैंने एग्जाम में अच्छी परफॉमेंस दी थी लेकिन टॉप करूंगा ये नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि यह मेरा और मेरे माता-पिता के सपने पूरे होने जैसा है.
वहीं लड़कियों में अव्वल आने वाली खुशी का कहना है कि मुझे यकीन था मैं टॉप करूंगी. एग्जाम में 32,862 लड़कों और 32,073 लड़कियों ने पास किया है.
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं . चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को डेट ऑफ बर्थ और रोलनंबर भरना होगा. आपको बता दें कि बोर्ड एआईपीएमटी की ओएमआर शीट और 'आंसर-की' पहले ही जारी कर चुका है. करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. सुप्रीम कोर्ट के कहने पर परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा आयोजित कराई गई थी.
इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 1,065 सेंटर्स बनाए गए थे. बता दें कि रोहतक में 'आंसर-की' लीक होने के चलते पहले हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
रिजल्ट चेक करने के लिए देखें: http://cbseresults.nic.in/aipmt/aipmt_2015.htm
aajtak.in