हरियाणा के पंचकूला जिले में पंचकूला और कालका दो विधानसभा सीटें आती हैं. पंचकूला विधानसभा सीट एक बार फिर कमल खिला है, यहां से ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस के चंदर मोहन को 5633 वोटों से हराया. वहीं कालका विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने बीजेपी के लतिका शर्मा को 5931 वोटों से हराया.
Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे
पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. लेकिन इस बार एक सीट कालका सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
पंचकुला जिला का इतिहास
पंचकूला जिले की सीमाएं चंडीगढ़, मोहाली से जुड़ती हैं. पंचकूला जिले की स्थापना 15 अगस्त 1995 को की गई थी. चंडीगढ़ की तरह पंचकूला को भी काफी सुनियोजित तरीके से बसाया गया है. यहां पर मौरनी की पहाड़ियां पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थलों में से एक हैं. यहां की सुखना झील और टिकरताल झील पयर्टकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. पंचकुला का नाम पांच नहरों के नाम पर रखा गया है.
पंचकुला विधानसभा सीट
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र भी आता है. अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बंसल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे थे.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज
पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता हैं. 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था. बीजेपी के जियान चंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषन गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले थे.
कालका विधानसभा सीट
कालका विधानसभा सीट पंचकूला जिले में आती है. इस सीट पर पहली बार 1967 विधानसभा चुनाव हुए और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एल सिंह विधायक बने. कांग्रेस का इस इलाके में लंबे समय तक दबदबा रहा है,
कालका विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. इस सीट पर कुल 157064 मतदाता हैं, जिनमें से 83776 पुरुष औैर 73288 महिला मतदाता है. 2014 में 79.31 लोगों ने वोट किया है. बीजेपी की लतिका शर्मा ने 50348 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के प्रदीप चौधरी को 19027 वोटों से हराया था. इनेलो के प्रदीप चौधरी को 31320 और कांग्रेस की मनवीर कौर को 19139 वोट मिले थे.
अजीत तिवारी