हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
अशोक तंवर (फाइल फोटो-Facebook) अशोक तंवर (फाइल फोटो-Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

  • हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी
  • 21 अक्टूबर को होगा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

टिकट बंटवारे को लेकर अशोक तंवर कुछ समय से पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे. अशोक तंवर ने पांच करोड़ रुपये में टिकट बेचे जाने का आरोप भी लगाया था. आज उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अशोक तंवर ने इस्तीफा देने की जानकारी दी.

Advertisement

हाल ही में अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी की सभी समितियों और जिम्मेदारियों से राहत देने के अनुरोध के साथ सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है. मैं एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखूंगा.'

हालांकि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और कहा था कि वो प्राथमिक सदस्य के तौर पर पार्टी के माध्यम से जनता की सेवा करते रहेंगे. लेकिन अब उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

कब है चुनाव?

बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement